दो भाई हाइवे पर दाेनाें तरफ लगाएंगे पौधे

दो भाई हाइवे पर दाेनाें तरफ लगाएंगे पौधे

बैंगलुरू में व्यवसाय करने वाले कस्बे के दाे भामाशाह सीरवी बंधुओं ने एनएच 14 के दाेनाें तरफ दाे किलाेमीटर तक पाैधराेपण कर ट्री गार्ड लगाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा के माैके पर कर दी गई। फोरलेन 162 के बाईपास निकल जाने के बाद चंडावल गांव के बीच से निकलने वाले एनएच 14 के दोनों किनारों पर करीब 300 से अधिक नीम के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए जाएंगे। प्रवासी भामाशाह लक्ष्मणराम सीरवी व पेमाराम सीरवी पुत्र धीसाराम सीरवी का बैंगलुरू में व्यवसाय है। उन्हाेंने बताया कि वे बैंगलुरू की तरह चंडावल में घुसते ही हरियाली का नजारा देखना चाहते है। इसी मंशा के बीच उनकाे पाैधराेपण करने का विचार अाया। गांव की मुख्य सड़क सोजत चाैराहा से मेन बस स्टैंड होते हुए सीनियर स्कूल, चिकित्सालय के सामने से ब्यावर चाैराहे तक पाैधराेपण किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि ये कार्य ब्रह्मलीन वासुदेव महाराज की स्मृति में किया जाएगा। इस दाैरान लगभग 10 फीट लंबे पाैधे राेपे जाएंगे ताकि इस बारिश की सीजन में ही वे अच्छा विकास कर ले। भामाशाह सीरवी बंधु गांव के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में पानी की समस्या काे देखते हुए स्कूल में एक ट्यूबवेल भी खुदवा चुके हैं।

post a comment