मेंहदी का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बहुत फायदेमंद

मेंहदी का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बहुत फायदेमंद

mehandi powder

मेंहदी का इस्तेमाल करना रहेगा आपके लिए बहुत फायदेमंद

आमतौर पर लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए ही मेंहदी लगाते हैं। पर मेंहदी केवल बालों को कलर करने के काम ही नहीं आता है। यह एक औषधि की तरह भी काम करती है।

यह डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को भी दूर करती है। अगर आपके बालों में भी रूसी है तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। मेंहदी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है। तो आइए हम बताते है आपको बालों में मेहंदी लगाने के और भी कई फायदे।

1-बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर मेंहदी

बालों को कंडीशन करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने, मजबूत हो जाते हैं। यह आपके बालों के रूखे क्यूटिकल्स को नरम बनाती है। साथ ही उनमें चमक भी लाती है।
mehandi

2- बालों को करे लंबा

मेंहदी के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे होते हैं। इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।

baalo ki dekhbhal

3- रुसी करे दूर

रुसी से बचने के लिए आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अब एक अलग बर्तन में मेहंदी डाले। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की कुछ बुंदे मिलाएं। उसके बाद इसे आप अपने सर में लगाए इससे आपकी रुसी की स्या दूर हो जएगी।

mehandi powder

4- प्राकृतिक रूप से रंगे बालों को मेहंदी का सर्वाधिक प्रयोग बालों को रंगने के लिए किया जाता है। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से रंग जाते है। मेहंदी को बालों में लगाने से आपके बाल चमकदार हो जाते है। सबसे खास बात यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।

5- बालों को बनाए मजबूत जैसे की हमने आपको बताया की मेहंदी से बालों का झड़ना भी रोका जा सकता है क्योकि ये हमारे बालो की जड़ो को मजबूत करता है। मेहंदी हमारे बालों को बाहरी पोषण देने के साथ साथ उन्हें अंदर से भी मजबूत करती है।

ऐसे करें मेंहदी का इस्तेमाल 1-चार चम्मच मेंहदी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच अंडे की सफेदी मिलाएं। उसके बाद इसे बाल में लगाए। दो घंटे के बाद आप अपने बालों को धो लें। 2- इसके अलावा आप लोहे की कढ़ाई में चार चम्मच मेंहदी पाउडर, दो चम्मच आंवला पाउडर को चायपत्ती के पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। आपके बाल अचछे हो जाएंगे।

मेंहदी लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान 1-अगर आपके स्‍कैल्‍प पर घाव है, तो बालों पर मेंहदी लगाने से बचें। 2-मेंदी लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें, ताकि मेंहदी का कलर अच्छे से बालों में चढ़ जाए।

post a comment