सोजत में मेहंदी बोरों को प्लेटफार्म से नहीं हटाने की मांग, एसडीएम मेवाड़ा को सौंपा ज्ञापन

सोजत में मेहंदी बोरों को प्लेटफार्म से नहीं हटाने की मांग, एसडीएम मेवाड़ा को सौंपा ज्ञापन

sojat mehandi mandi

मेहंदी क वर्ग दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा को सोंपा ज्ञापन

मेहंदी क वर्ग दलाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा को ज्ञापन सौंप कर सोजत कृषि मण्डी यार्ड में नीलामी प्लेट फॉर्म पर रखे बोरों को कृषि मंडी प्रशासन द्वारा हटाने केके विरोध में ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कृषि मण्डी सचिव द्वारा उन्हें नोटिस देकर प्लेटफार्म पर रखे किसानों के मेहंदी बोरों को हटाने को कहा हैं। लेकिन जितना माल आता हैं उतना रोज बिकता नहीं।



मजबूरीवश बोरों को प्लेट फार्म पर रखना पड़ता हैं। मेहंदी बेचने के लिए मात्र सोजत में ही यही मंडी हैं, जिसमें सोजत, मारवाड़, जैतारण व रायपुर चार तहसीलों से आता हैं। किसान स्वयं अपनी फसल बेचने के लिए संबंधित दलाल की फर्म में आवक गेट पास कटवा कर आता हैं।



माल का खरीददार नहीं होने अथवा उचित भाव नहीं मिलने पर किसान स्वयं की इच्छा से ही नहीं बेचता, इसलिए मेहंदी के बोरे प्लेट फार्म पर मजबूरीवश रखवाने पड़ते हैं।

post a comment