News

परिवहन विभाग की फर्जी रसीद बुक से हो रही अवैध वसूली, एसपी के समक्ष पहुंचा मामला

सोजत में उड़नदस्ता ने रोका तो फर्जीवाड़े का पता लगा

बतायाजाता है कि राजाराम खांवा जब अपने ट्रक को वापस लेकर कोलकात्ता की तरफ जा रहा था, तब सोजत के समीप मौजूद उड़नदस्ते ने उसे रोक लिया। उसने गुंदोज के समीप दी रसीद दी तो अधिकारियों ने उसे फर्जी करार देते हुए रोड टैक्स जमा कराने के लिए कहा। उसके द्वारा उक्त रसीद को असली बताने के बाद भी अधिकारियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। साथ ही उसके ट्रक को सीज भी कर लिया।

सोजत न्यूज़ |
परिवहनविभाग की फर्जी रसीद बुक छपवाकर फाेरलेन पर ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली करने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने अपने-आपको कर्मचारी बताते हुए रोड टैक्स के नाम से फर्जी रसीद थमाकर 17 हजार 500 रुपए वसूल कर लिए। इस मामले की शिकायत एसपी दीपक भार्गव के समक्ष पहुंची है। दूसरी तरफ डीटीओ इस रसीद की तस्दीक करने के लिए जोधपुर के डीटीओ में संपर्क साधा है। जानकारी के अनुसार फलौदी का राजाराम खांवा फरवरी महीने में अपने ट्रक को लेकर गुजरात से कोलकात्ता की तरफ जा रहे थे। इस दौरान डीजल भरवाने के लिए वे फोरलेन पर गुंदोज सरहद में स्थापित जम्बेश्वर फिलिंग स्टेशन पर रुक गए। इस दौरान उसके पास दूर का रिश्तेदार रामलाल खांवा दिखा तथा रोड टैक्स के बारे में जानकारी लेने लगा। रोड टैक्स बकाया होने पर उसने खुद को परिवहन विभाग का एजेंट बताते हुए उससे 17 हजार 500 रुपए ले लिए तथा उसे बाकायदा परिवहन विभाग की रसीद थमा दी।

आरटीओको भी एजेंट ने वाट्सएप पर भेजी फर्जी रसीद :ट्रक चालक की तरफ से एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने रामलाल से ट्रक को सीज करने के बाद उक्त रसीद को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद एजेंट रामलाल ने आरटीओ को भी उनके वाट्सएप पर रसीद भेजी थी। आरटीओ ने भी उक्त रसीद को फर्जी बता दिया। उसके साथ हुई ठगी को लेकर अब पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

^इसमामले की उनको अभी ही जानकारी मिली है। वे इस रसीद का जोधपुर में आरटीओ में भेजकर वेरीफिकेशन करवा रहे हैं। वहां से जवाब आने के बाद ही पता चलेगा कि असलियत क्या है। -सीपी गुप्ता, डीटीओ, परिवहन विभाग पाली

पाली | जिलेमें 25 अप्रैल को बांगड़ अस्पताल समेत 9

पाली | जिलेमें 25 अप्रैल को बांगड़ अस्पताल समेत 9 स्थानों पर निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि बांगड़ अस्पताल और सोजत उप जिला अस्पताल समेत जिले के सात सीएचसी सेंटर पर यह शिविर 25 से 27 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट अपनी सेवाएं देंगे।

निशुल्क फिजियोथैरपी शिविर 25 से

बिना जूतों के तपती सड़क पर स्कूल जाते हैं छात्र

फिर बढ़ा दिन का तापमान, अभिभावकों ने की स्कूलों का समय 12 बजे तक करने की मांग

राज्यसरकार ने एक तरफ स्कूली छात्रों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रखी है तथा भामाशाह भी इनके सहयोग के लिए आगे आते हैं। मगर गुरुवार को 42.2 डिग्री के तापमान में तपती सड़क पर स्कूल जाते छात्रों की एक तस्वीर ने इसकी पोल खोल दी है। भील बस्ती के कई छात्र गांव से एक किलोमीटर दूर लाम्पी में बिना जूतों के तपती सड़क पर एक किलोमीटर स्कूल जाते हैं तथा वापस आते हैं। स्कूल सवेरे 8 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक चलती है। बिना जूतों के स्कूल जाने वाले छात्रों से पूछा तो बताया कि वह हमेशा से ही ऐसे ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में स्कूल में कार्यरत शिक्षकों पर भी निशान लगते हैं कि इनका ध्यान इन छात्रों पर नहीं गया।

इस माह के अंत में कम होगी गर्मी

मौसमविभाग ने कहा है कि महीने के आखिरी दिनों में लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पाली जिले में अभी लू जैसे हालात है। यह मई माह के आखिरी माह में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।

पिछले दो दिनों का पारा

19अप्रैल 26.041.2

20अप्रैल 26.042.2

तापमान डिग्री सेल्सियस

आज ही जूते उपलब्ध कराएंगे

^लाम्पीगांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन करने वाले आदिवासी बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें शुक्रवार को ही भामाशाहों के सहयोग से जूते उपलब्ध कराए जाएंगे। -मंगलारामनायक, बीईईओ,देसूरी

देसूरी. भीलों की बस्ती से एक किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए लाम्पी गांव बिना जूतों के तपती सड़क पर पैदल स्कूल जाते हैं छात्र।

राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर लगाने की मांग

सोजत ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर सोजत अस्पताल में चिकित्सको के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यहां का अस्पताल पूरे जिले में दूसरा बड़ा अस्पताल है, जहां पर 500 से 700 मरीज प्रतिदिन आते हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से यहां पर शिशुरोग विशेषज्ञ का पद खाली है। इसके अलावा पिछले करीब दो सालो से रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर का पद खाली होने से सोनोग्राफी मशीन धूल फांक रही है।

सोजत में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

सोजत-सोजतरोडमार्ग पर मोड भट्टा सरहद में बुधवार को कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से गोदाम में रखा हजारों रुपए का पुराना स्क्रैप प्लास्टिक जल गया। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम इसकी चपेट में गया। आग लगने की सूचना मिलने पर सोजत नगर पालिका की दोनों फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियत्रंण पाया जा सका। फायर विभाग के सूत्रों के अनुसार राजेश सांखला का सोजत में सोजत रोड मार्ग पर कबाड़ का गोदाम आया हुआ है, जिसमें बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग को नियत्रंण करते समय बेकाबू हो गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड चालक विशनाराम, फायरमैन प्रेमराज, राकेश परिहार, बबलू, भरतसिंह, जहूर अहमद पहुंचे। उन्होंने आग को देखते हुए पानी से भरे दो टैंकरों को भी बुला लिया। इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कबाड़ का सारा सामान जल गया।

मोडभट्टा में बुधवार को अज्ञात कारणों से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दाे दमकल वाहनों की सहायता से पाया काबू

सोजत. मोड़भट्‌टा स्थित कबाड़ के गोदाम में बुधवार को आग लग गई। आग पर दो दमकल वाहनों के सहयोग से काबू पाया गया।