News

सोजत रोड में 251 कलश के साथ निकाली शोभायात्रा

सोजत रोड | स्थानीयरावणा राजपूत समाज के तत्वावधान में रविवार को अनोपदास महाराज का जयंती समारोह मलानी मठ रतनपुरा धोरा बाड़मेर के महंत सुंदरगिरी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। इस मौके रेलवे परिसर स्थित शिव मंदिर से कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 251 बालिका महिलाएं सिर पर कलश धारण कर साथ चल रही थी। मुख्य बाजार में भाजपा नगर उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, वार्डपंच राधेश्याम उपाध्याय, मोहनसिंह पंवार, सुनील शर्मा आदि ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कलशयात्रा मुख्य बाजार, तिलक मार्ग होते हुए समाज भवन पहुंची।

सोजत में हुई माली समाज की आमसभा, सामूहिक विवाह 9 मई को

सोजत | स्थानीयमाली समाज भवन में रविवार को आगामी 9 मई को होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर आमसभा रविवार को समाज अध्यक्ष ताराचंद टांक की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते टांक ने कहा कि इस सामूहिक विवाह के तहत 51 जोड़ों का सामूहिक लग्न होगा। वहीं 7 मई को सोनाणा खेतलाजी मंदिर से बिंदोली रवाना होगी। यह मुख्य बाजार होते जैतारणिया गेट स्थित माली समाज के भवन में पहुंचेगी। जहां भामाशाह अजयसिंह कच्छवाह द्वारा भवन के मुख्य दरवाजे मोहन ठेकेदार द्वारा भवन के दूसरे दरवाजे का उदघाटन होगा। बाद में बिंदोली विवाह स्थल रामप्याऊ पहुंचेगी। बैठक में चेयरमैन मांगीलाल चौहान, संयोजक लक्ष्मणराम गहलोत, महामंत्री धर्मवीर गहलोत, कोषाध्यक्ष चंपालाल सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी, प्रवक्ता धन्नाराम परिहार, चौधरी ताराचंद टांक, केवलचंद टांक, टीकमराम चौहान, रामचंद्र खेजड़ा, मोहन रांझा आदि उपस्थित थे।

सोजत में निकला धर्मगुरु दीवान का बधावणा

सीरवीसमाज के धर्मगुरु पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने कहा कि जिसका ह्रदय प्रसन्नता से भरा है। वह व्यक्ति धर्म के मार्ग की पहली सीढ़ी चढ़ रहा है। धीरे-धीरे अपने भीतरी स्नेह की बदौलत वह परमात्मा के परम पद को प्राप्त कर सकता है। हृदय में प्रेम उत्पन्न हो इसके लिए मन और वाणी का संयम होना चाहिए। सीरवी समाज अपने धार्मिक आयोजनों से सबको एकसाथ चलने की भावना को प्रदर्शित कर रहा है। यह भाव सबके लिए अनुकरणीय है। इससे पूर्व स्थानीय बस स्टैंड से गाजे-बाजों के साथ धर्मगुरु दीवान का पुष्पवर्षा के बीच बधावणा रवाना हुआ। यह राजपोल गेट, सिनेमा हॉल तिराहा, मूथों का बास होते आईमाता के बढेर पर जाकर विसर्जित हुआ।

सिलेंडर में आग लगी, अफरा-तफरी का माहौल

सोजत रोड | कस्बेके सुभाष मार्ग स्थित एक आवासीय मकान में शनिवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जलते रसोई गैस सिलेंडर को बुझाने के लिए कार्रवाई शुरू की।

सीएलजी सदस्य आेमप्रकाश वैष्णव ग्रामीणों के सहयोग से जलते हुए सिलेंडर की आग बुझाने के लिए गीले कपड़े बजरी डाल कर आग पर काबू पाया गया। सुभाष मार्ग निवासी अब्दुल गफूर के घर मे उसकी प|ी शहजादा सुबह रसोई में गैस पर घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। उसने आग बुझाने का प्रयास किया तो हाथ झुलस गया। उसने बाहर आकर गैस सिलेंडर में आग लग जाने की जानकारी दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण राहगीर मौके पर जमा हो गए।

झूपेलाव में बिजली कनेक्शन किए बिना ही भेज दिया बिल

जाडन. बीपीएलपरिवार के घर की दीवार पर बिना तार दीवार पर लगा मीटर एवं जारी किया गया बिल।

घर के बाहर मीटर लगा है, जबकि कनेक्शन भी नहीं हुआ है

सोजत न्यूज़ |

सरकारद्वारा बी.पी.एल.परिवार को कुटीर ज्योति योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के तहत ग्राम झूपेलाव में एक परिवार के घर बाहर मीटर लगा दिया कैबल घर के अंदर रख दी गई। वह इसलिए कि उस घर से विद्युत पोल लगभग छह फीट दूरी पर है। यहां से कनेक्शन लगाने के लिए दो पाेल लगाने पड़ेंगे। इस कारण से विभाग के कर्मचारियों ने इसको अधूरा ही छोड़ दिया। इसके बाद हाल ही में उपभोक्ता को दो माह का बिजली का बिल भी दे दिया। उपभोक्ता राधादेवी प|ी मंगलाराम चौकीदार ने बिल देखा तो अचंभित रह गई कि कनेक्शन तो हुआ ही नहीं और बिल कैसे गया। यही नहीं विभाग द्वारा बिजली उपभोग भी 50 यूनिट बता कर 471 रुपए का बिल भेज दिया।

मेरीजानकारी में नहीं है

^मेरीजानकारी में यह मामला नहीं है। इस संबंध में पता लगा कर मालूम करता हूं। -अमृतलाल,सहायकअभियंता, डिस्कॉम, सोजत सिटी

कनेक्शन ही नहीं है

^मंगलारामके द्वारा बिना कनेक्शन के बिल आने की बात पर मौके जाकर देखा। केवल मीटर लगा हुआ है कनेक्शन के लिए कैबल घर के अंदर रखी हुई है। -गोपालसिंहझूपेलाव, समाजसेवी