सोजत विधायक ने विधानसभा में उठाया कॉलेज के अधूरे भवन निर्माण का मुद्दा

सोजत विधायक ने विधानसभा में उठाया कॉलेज के अधूरे भवन निर्माण का मुद्दा

सोजत | सोजत के राजकीय कॉलेज के अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने और शैक्षणिक सुविधाओं को सुचारू करने को लेकर सोजत विधायक संजना अागरी ने विधानसभा में मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा में कहा कि सोजत सिटी का राजकीय कॉलेज वर्ष 2005-06 स्वीकृत हुआ था, जिसके भवन का निर्माण 2 करोड़ की लागत से करवाया गया। भवन के लिए जमीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास उपलब्ध खेल मैदान खसरा नंबर 4480 रकबा 8.95 हैक्टेयर में से 4.93 हैक्टेयर भूमि देने की सहमति हुई थी, लेकिन अभी तक कॉलेज को आवंटित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में तरमीम नहीं हुआ। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से कॉलेज को पेयजल कनेक्शन भी नहीं मिल पाया है। स्टूडेंट्स की प्यास बुझाने के लिए वैकल्पिक तौर पर टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जल संग्रहण के लिए हौज का निर्माण भी नहीं करवाया गया है। कॉलेज में प्रयोगशालाओं में भी कई कमियां है। इसके अलावा भी साइकिल स्टैंड व कैंटीन की सुविधा भी नहीं है। कॉलेज में पिछले लंबे समय से प्राचार्य व चपरासी का पद भी रिक्त चल रहा है, जिससे कॉलेज की व्यवस्थाएं भी बिगड़ रही है। कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी है।

post a comment