राजकीय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा परिवहन विभाग कर संग्रहण का कार्य होगा, ई-ग्रास से जमा होगा पेमेंट

राजकीय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा परिवहन विभाग कर संग्रहण का कार्य होगा, ई-ग्रास से जमा होगा पेमेंट

 

वित्तीय वर्ष में टारगेट पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने अभी से कमर कस ली है। इसके लिए राजकीय अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण ने बताया कि वाहनों की कर वसूली ई-ग्रास के माध्यम से ई-बैंकिंग व ई-ग्रास के माध्यम से राशि जमा कराने के लिए चालान विभाग के अधिकृत काउंटर्स पर तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वाहन स्वामी अधिकृत बैंक शाखा में जाकर जमा करा सकें। इसके अलावा वाहन साफ्टवेयर के जरिए काउंटर पर 5 हजार से अधिक की राशि का कर भी जमा कराई जा सकेगी। उन्‍होंने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए बांगड़ सीमेंट, रास, उप परिवहन कार्यालय, सुमेरपुर व सोजत में अतिरिक्त काउंटर पर ई-ग्रास के माध्यम से राशि जमा कराने के लिए चालान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा पाली स्थित प्रादेशिक परिहवन कार्यालय में स्थित कैश काउंटर के माध्यम से भी वाहन स्वामी कर जमा करवा सकेंगे।

post a comment